Wednesday, June 18, 2025
spot_img
Homeआरोपकांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही में हर फैसले में केंद्र सरकार के...

कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही में हर फैसले में केंद्र सरकार के साथ- सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: आगामी ३० अप्रैल को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के लिए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जहां आज विकासनगर में चकराता और विकासनगर के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर कार्यक्रम की सफलता के लिए रण नीति बनाई तो वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज महानगर देहरादून के अनेक क्षेत्रों में बैठकें व जन संपर्क कर लोगों व कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने का आह्वान किया। श्रीदेव सुमन नगर वार्ड में स्थानीय कांग्रेस पार्षद संगीता गुप्ता के द्वारा मित्रलोक में आयोजित बैठक में सबसे पहले श्री धस्माना व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि पहलगाम में घटी आतंकवादी घटना पूरी तरह से सुरक्षा में चूक का मामला है जिसके लिए भारत की खुफिया एजेंसी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम की नृशंस घटना के लिए आतंकवादियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है और केंद्र सरकार के आतंकवाद के खात्मे के लिए किसी भी कदम का कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष केंद्र की सरकार के साथ है। लेकिन सवाल केंद्र सरकार से पूछना पड़ेगा कि जिस संवेदनशील स्थान पर २००० से अधिक पर्यटक हों वहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा क्यों नहीं थी।

आगमी ३० अप्रैल को देहरादून में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में लोगों को आमंत्रित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि केंद्र व राज्यों की भाजपा सरकारें व आरएसएस और भाजपा देश में संविधान को अष्ट भ्रष्ट करने पर तुली हैं। उन्होंने कहा कि लगातार संविधान को बदलने और संवैधानिक प्रावधानों को बदलने की कुचेष्टा इनके द्वारा की जा रही हैं । श्री धस्माना ने कहा कि लोकतंत्र की छत जिन चार स्तंभों पर खड़ी है, न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया इन पर सुनियोजित हमले किए जा रहे हैं और देश में केवल एक पार्टी है कांग्रेस जो इन हमलों के खिलाफ संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। श्री धस्माना ने कहा कि आगामी ३० अप्रैल को देहरादून के रेंजर्स कालेज ग्राउंड में एक विशाल संविधान बचाओ रैली आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता आयेंगे और हमारे नेता गण उनको संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल,पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, बसंती देवी, आशिमा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सतीश कश्यप, मोहमद युनुस, जमीर हसन, सुषमा, सरदार जे एस चुग , इकराम आदि उपस्थित रहे।

सभा के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन रख कर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular