Monday, June 23, 2025
spot_img
Homeआरोपमहत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने में हिला हवेली :- ukd

महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने में हिला हवेली :- ukd

धर्मपुर विधानसभा प्रभारी केंद्रीय महामंत्री किरन रावत कश्यप के नेतृत्व में भंडारी बाग से रेस्ट कैंप फ्लाई ओवर कई वर्षों से लंबित पड़ा है को पूर्ण करने हेतु एक दिवसीय करने का आयोजन किया गया तथा मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया lज्ञापन लेने तथा स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मौके पर नायब तहसीलदार देहरादून आएl किरन रावत ने कहा की 2016 में 3 फ्लाईओवर क्रमशः बल्लूपुर बल्लीवाला एवं भंडारी बाग रेस कोर्स के लिए योजना बनाई गई थी किंतु आज धरातल पर बल्लूपुर बालीवाला सुचारू रूप से उपयोग में हैं भंडारी बाग से रेस्ट कैंप ओवर ब्रिज को यह कहकर छोड़ दिया गया है कि बजट खत्म हो गया है जो किसी न किसी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है l लोक निर्माण विभाग द्वारा ऐसी महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने में हिला हवेली की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है लेकिन सरकार विकास कार्यों के प्रति सजग नहीं है l

शासन में बैठे अधिकारी किसी भी योजना को समय से पूरा करने के लिए योजना का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं इस फ्लाई ओवर के कारण पास के एसजीआरआर डिग्री कॉलेज, लखी बाग, सिंगल मंडी, भंडारी बाग होने के कारण फ्लाई ओवर अधूरा होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आवागमन मैं भारी परेशानी हो रही है जिसका निर्माण कार्य आज दिन तक अधूरा है लोक निर्माण विभाग द्वारा ऐसी महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने में हिला हवेली की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है लेकिन सरकार विकास कार्यों के प्रति सजग नहीं है l

शासन में बैठे अधिकारी किसी भी योजना को समय से पूरा करने के लिए योजना का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं इस फ्लाई ओवर के कारण पास के एसजीआरआर डिग्री कॉलेज, लकी बाग , सिंगल मंडी, भंडारी बाग की जनता को फ्लाई ओवर अधूरा होने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l आवागमन मैं भारी परेशानी हो रही है तथा सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, प्रिंस चौक, पथरी बाग चौक, पटेल नगर इत्यादि इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई है l विभागों द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए कई अटकलें लगाई जाती है किंतु हमारा स्पष्ट मानना है कि जनप्रतिनिधि एवं विभाग सभी का कार्य जनता की परेशानियों को दूर करना एवं उनके सुख सुविधाओं का ध्यान रखना है यदि वह इसमें फेल हो रही है नाकामयाब हो रही है तो उन्हें तत्काल अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए l आगे उन्होंने धर्मपुर विधानसभा की जनता से निवेदन किया की हमारा उद्देश्य जनता की समस्याओं के लिए मजबूती से काम करना है तथा हम मजबूती से जन समस्याओं के लिए मुखर रहेंगे आपके द्वारा मिल रहे समर्थन से निश्चित ही हमें शक्ति मिल रही है आगे उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून से निवेदन किया कि वह स्वयं इस फ्लाईओवर का निरीक्षण करें तथा इसमें आ रही अटकलें का स्वयं संज्ञान लेकर इसे तत्काल पूर्ण करlने का कष्ट करें l
महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा की विभाग को तथा सरकार को तत्काल इस फ्लाईओवर के निर्माण में आ रही बढ़ाओ को दूर करके इसका निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिए अन्यथा एक महीने बाद 26 जून को इस फ्लाईओवर के दूसरे सिरे रेस कोर्स में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा l धरने में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, युवा नेता राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय महिला अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी ,आशुतोष नेगी, राजेश्वरी रावत ,बृजमोहन सिंह सजवान, पंडित बी एल जगूड़ी, अशोक सिंह नेगी, डीडी पंत , जबर सिंह पावेल, रामपाल जी, प्रवीण रमोला, अनूप बिष्ट, गजेंद्र नेगी, भोला चमोली, योगेश पार्षद प्रत्याशी सुरेश उपाध्याय, राकेश कुमार, सियाराम, नरेंद्र दत्त चमोली, धर्मेंद्र जी, ललित ,सचिन ,संजीव, राहुल ,शकुंतला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Most Popular