Monday, June 23, 2025
spot_img
HomeCrimeअवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने...

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून / प्रेमनगर : “ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।

निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए दून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना राजपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05-05-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट के जंगल के पास से एक अभियुक्त को 01 किलो 256 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular