कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर के वसंत कुंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पर गृह क्लेश के चलते एक घर बर्बाद हो गया है । यहां पर पति के द्वारा पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर खुद की भी अपनी जान दे दी। पूरा मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छत पर से पति के शव और नीचे कमरे में खून से लथपथ पत्नी के शव बरामद किया । दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सामने आया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाना पर भी अंदर से जब कोई नहीं निकला, तब पुलिस जैसे-तैसे छत पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति मृत पड़ा मिला. पुलिस जब नीचे घर में दाखिल हुई तब हैरान रह गई। पत्नी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। महिला के सिर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला का पति ई रिक्शा चलाता था. सामने आया कि संतान को लेकर दंपति के बीच विवाद होता था। पड़ताल में सामने आया कि पत्नी ने अपनी परिचित एक महिला को सोमवार देर रात फोन कॉल कर उसके घर आने की बात कही थी, लेकिन फिर वह उसके घर नहीं पहुंची। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जिसके बाद पति ने कमरे में पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली.।यह घटना क्षेत्र में और आस -पास के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश का मामला मान रही है।