Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeDehradunउत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे घुसी कार

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे घुसी कार

राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया, देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में आशारोड़ी के पास हुए तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी।

सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्रोले से कार टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन/दून अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है। मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular