संवाददाता देहरादून। शहर में हो रही दुर्घटनायें, ट्रैफिक व्यवस्था, जगह जगह अवैध तरीके से बिक रही शराब एवं सीनियर सिटीजनों की समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को बताया कि शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बिगडी हुई है और स्कूलों की जब छुटटी होती है तो घंटों लोगों को जाम से जूझना पडता है और चौराहे, तिराहे पर पुलिस व्यवस्था और सुदृढ़ की जाये। राजपुर रोड तथा अन्य जगह पर रात रात भर पब चलते है जिससे लगातार झगडे होते रहते है और उन सभी पब जो अवैध तरीके से चल रहे है उन्हें बंद किया जाये।
इस अवसर पर एसएसपी को बताया गया कि जगह जगह अवैध तरीके से शराब बिक रही है जिससे कई लोग रात दिन नशे के कारोबार स्कूल व कालेज के आसपास कर रहे है उसे बंद किया जाये। उन्होंने शहर व नगर निगम की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यख मनमोहन कंडवाल, वीरेन्द्र पोखरियाल, संुदर सिंह पुंडीर, संजय काला, नीनू सहगल, अजीत रावत, कुलदीप कोहली, अर्जुन सोनकर, वीरेन्द्र बिष्ट, अजय सूद, प्रमोद गुपता, सुनील बांगा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, सुरेश पारछे, आशू रतूडी आदि उपस्थित थे।