Monday, June 23, 2025
spot_img
HomeDehradunदून को आधुनिकता की ओर ले जाने में जुटा जिला प्रशासन 

दून को आधुनिकता की ओर ले जाने में जुटा जिला प्रशासन 

देहरादून : दून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के निरन्तर प्रयासों से जनपद देहरादून आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने की ओर निरंतर अग्रसर है। वहीं दूसरी ओर जनमानस को ऑटोमेटेड पार्किंग की सुविधा का जल्द लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इसी श्रंखला में शहर में शुरूआती चरण में तीन ऑटोमेटेड पार्किग कार्य अपने अंतिम चरण हैं। उन्होंने बताया कि यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है, उन्होंने बताया कि जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही लोकार्पण करेंगें।

उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किग की सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी के अभिनव कार्य से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।

इस अवसर पर वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम का प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग जहां कम स्थान पर वाहनों की पार्किंग के सुविधा के लिए अच्छा प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular