देहरादून:
उत्तराखंड उच्च न्यायालय की नई बेंच हेतु आई डी पी एल ऋषिकेश सबसे उपयुक्त स्थान है और राज्य सरकार को माननीय उच्च न्यायालय की खंडपीठ के निर्णय को तत्काल लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। यह बात कहते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोगी ने यह भी तर्क दिया कि अगले पचास से सौ वर्षों की कल्पना करते हुए साठ से सौ जजों वाली हाइ कोर्ट के लिए जितनी अतिरिक्त भूमि चाहिए वह आईडीपीएल में उपलब्ध है और वादी,वकील ,अधिकारियों और न्यायाधीशों की आवासीय सुविधाओं , एयर सड़क रेल कनैक्टिविटी के हिसाब से भी सभी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं।
डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि नैनीताल के पर्यावरण व उसके पर्यटन केंद्रित स्वरूप और नैसर्गिक सुंदरता बचाने के लिए भी हाइकोर्ट की नई बेंच की स्थापना की आवश्यकता है। हाइकोर्ट में अधिकांश यानी लगभग सत्तर प्रतिशत मामले गढ़वाल मंडल से आते हैं, इसलिए वादियों की सुविधा के लिए भी यह कदम आवश्यक है। नैनीताल और समीपवर्ती क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप हाईकोर्ट का मुख्य परिसर नैनीताल ही बना रहे, बस एक बेंच ऋषिकेश में स्थापित हो जाये तो आम जनता को बहुत सहूलियत होगी।