देहरादून
कांग्रेस मुख्यालय में एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर से एन.एस.यू.आई के प्रदेश पाधिकारी एव सभी जिलों के एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कैंपस एम्बेसडर बनाये जाएँगे एवं प्रदेश के सभी कॉलेजों में भी नये कालेज एंबेसडर बनाये जाएंगें।
उन्होंने कहा कि अन्य संघटनात्मक बदलाव भी किये जाएगें जो महत्वपूर्ण है। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, विद्यार्थियों के साथ हो रहे अन्यायों के ख़िलाफ और मजबूती से पूरे प्रदेश में आंदोलन किये जाएँगे । पेपर लीक की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही है सरकार कोई भी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में जिस तरीक़े से मेडल्स बेचे जा रहे हैं, प्रदेश की टीमों में यहाँ के मूल निवासियों की जगह दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को पैसे ले करके खिलाया जा रहा है इसके ख़िलाफ भी आंदोलन किए जाएँगे ।