Monday, June 23, 2025
spot_img
HomeDehradunरोज़गार मेले में 162 चयनित उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रोज़गार मेले में 162 चयनित उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादून : सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून के ऑडिटोरियम में राजस्व विभाग, सीबीआईसी द्वारा ‘रोजगार मेले’ के 15वें चरण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन को संबोधित किया और देश भर के 47 स्थानों पर 51,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से अपने कौशल का विकास करने के लिए कर्मयोगी पोर्टल का उपयोग करने को कहा। उन्होंने युवाओं से अपनी सेवाओं का उपयोग लोकसेवा की बेहतरी के लिए करने का आह्वान किया और “नागरिक देवो भव:” का नारा भी दिया।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार अजय टम्टा द्वारा 13 विभिन्न विभागों जैसे कि सीबीआईसी, भारतीय वन सर्वेक्षण, बैंक ऑफ बड़ौदा, ईपीएफओ, एम्स, पीसीडीए, एफसीआई, रेलवे आदि द्वारा चयनित 162 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए | अजय टम्टा द्वारा उपरोक्त विभागों के चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी गयी और उनको ईमानदारी और लगन से देश की सेवा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीजीएसटी मेरठ जोन के मुख्य आयुक्त संजय मंगल, सीजीएसटी देहरादून के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन और आयुक्त (सीजीएसटी अपील्स) अनिल चौधरी तथा कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। देहरादून के स्थानीय विधायक खजान दास और सविता कपूर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular