Monday, June 23, 2025
spot_img
HomeDehradunवार्ड 38 से नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक तिवारी ने नगर आयुक्त को सौंपा...

वार्ड 38 से नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक तिवारी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून,

नगर निगम देहरादून के वार्ड 38 पंडिंतवाड़ी के नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक तिवारी ने कांग्रेसजनों के साथ बोर्ड बैठक से पहले ही देहरादून नगर निगम के समस्त वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण के संबंध में नगर आयुक्त  नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि देहरादून के समस्त वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्था में कई समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की अनियमितता के कारण कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा है, जिससे गलियों में गंदगी फैल रही है।

1. कई स्थानों पर कूड़ेदान उपलब्ध नहीं हैं, जिससे लोग सड़क किनारे कूड़ा डालने को मजबूर हैं।

2. सफाई व्यवस्था में लापरवाही के कारण नालियों में कूड़ा जमा हो जाता है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।

3. व्यापारी क्षेत्र में सफाई के बाद निकला कूड़ा अक्सर सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

4. क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहन समय पर नहीं आते, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा होती है।

5. वार्ड में विशेष रूप से स्कूलों और बाजारों के पास सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है।

  1. ज्ञापन के माध्यम से अभिषेक तिवारी ने नगर आयुक्त से जल्द से जल्द डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं उचित कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो क्षेत्र में अतिरिक्त कूड़ेदान भी लगाए जाएँ और नालियों की नियमित सफाई कराई जाए।
RELATED ARTICLES

Most Popular