Wednesday, June 18, 2025
spot_img
HomeNationalउत्तराखंडी फीचर फिल्म कारा एक प्रथा हुई सम्मानित

उत्तराखंडी फीचर फिल्म कारा एक प्रथा हुई सम्मानित

दिल्ली में आयोजित दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म केटेगरी में चयनित उत्तराखंडी फिल्म कारा एक प्रथा को फेस्टिवल ज्यूरी द्वारा स्पेशल फेस्टिवल मेंशन अवार्ड दिया गया।

उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल में देश-विदेश की फिल्में हिस्सा लेती हैं।

वर्ष 2005 में घटित उत्तराखंड की सत्य घटना से प्रेरित और घरेलू हिंसा व कारा प्रथा पर आधारित इस उत्तराखंडी फिल्म ने समारोह में जमकर सुर्खियां बटोरी।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक परिणीता बडोनी व सुनील बडोनी के अनुसार फेस्टिवल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली कारा एक प्रथा इकलौती फीचर फिल्म थी। फिल्म को अभी और भी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भेजने की योजना है। इस फ़िल्म को अपने अनूठे विषय और कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण सिनेमाघरों में भी दर्शकों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली थी।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular