Monday, June 23, 2025
spot_img
HomePoliticsशहीद संजय ने देवभूमि का माथा गर्व से किया ऊंचा : भट्ट

शहीद संजय ने देवभूमि का माथा गर्व से किया ऊंचा : भट्ट

देहरादून 24 नवंबर,

भाजपा ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद संजय बिष्ट के पंचतत्व में विलीन होने पर कृतज्ञ देवभूमि की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश पर उनके इस सर्वोच्च बलिदान ने एक बार फिर सभी प्रदेशवासियों का माथा गर्व से ऊंचा किया है ।

भट्ट ने राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में नैनीताल के पैरा कमांडो संजय की शहादत पर संवेदना प्रकट की है। साथ ही ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख को सहने की कामना की है । उन्होंने कहा कि पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हो गया। उनका मातृभूमि की रक्षा के लिए दिया अतुलनीय योगदान हमेशा हमे प्रेरित करता रहेगा । जानकारी के अनुसार दिवंगत संजय ने अदभ्य साहस और वीरता से देश के दुश्मनों का मुकाबला किया था । उन्होंने देश पर सर्वस्य न्यौछावर करने की गौरवान्वित करने वाली परंपरा का निर्वहन किया है । शहीद परिवार की इस कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है, लेकिन हम सभी राज्य के सवा करोड़ राज्यवासी उसके इस अमिट बलिदान के प्रति कृतज्ञ हैं । लिहाजा उनकी सरकारी एवं गैर सरकारी हर जरूरी यथासंभव मदद की जाएगी । शहीद संजय ने देवभूमि से शहादत की जिस गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उसने प्रत्येक उत्तराखंडवासी की आंखों को पानी और सीने को गर्व से भर दिया है ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular