Wednesday, June 18, 2025
spot_img
HomeSportsचतुर्थ खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 की शुरूआत 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन...

चतुर्थ खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 की शुरूआत 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मार्च

देहरादून
खेलो इंडिया के तहत खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि आगामी 11 अप्रैल से चतुर्थ खेलो मास्टर्स गेम्स 2025 की शुरूआत होगी और यह गेम्स 13 अप्रैल तक चलेगा।
यहां खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून फुटबाल एकेडमी के हैड ऑफिस अपर नत्थनपुर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, जोगीवाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह ने उत्तराखंड के महासचिव को पत्र भेजकर बताया की चतुर्थ खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स खेल गांव के स्टेडियम मे 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक फुटबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, नेटबॉल, वॉलीबाल, दस मीटर शूटिंग, कब्बडी और तैराकी की प्रतियोगिता होंगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड के महासचिव डॉ रावत ने बताया है कि विगत तीन वर्षो मंे उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था और जिसके कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया था, इस वर्ष भी उत्तराखंड की टीम फुटबाल और एथलेटिक्स मे अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस वर्ष लगभग 350 खिलाडी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगें
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए कैंप 10 मार्च से देहरादून के पवेलियन ग्राउंड और परेड ग्राउंड मे सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक लगाया जायेगा उसके बाद खिलाड़ियों का चयन पांच अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन महासचिव डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत के मोबाइल नंबर पर कराना होगा और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मार्च है।

RELATED ARTICLES

Most Popular