Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUttarakhandउत्तराखंड में फिर हुये पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर

उत्तराखंड में फिर हुये पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर

उत्तराखंड में एक बार फिर से पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. जारी आदेश के अनुसार पीसीएस गोपाल सिंह चौहन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं. इससे पहले वे शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक थे।

इसके साथ ही हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद वाजपेयी को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है। पीसीएस अफसर अज्ब प्रसाद वाजपेयी को शुगर किच्छा मिल के प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस पीसी दुमका को अपर सचिव गन्ना की जिम्मेदारी दी गई। प्रबंध निदेशक गन्ना भी पीसी दुमका देखेंगे। त्रिलोक सिंह मार्तोलिया का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें आयुक्त गन्ना, चीनी के पद के सापेक्ष तैनात किया गया है।

उत्तराखंड में बीते दिनों पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले हुये थे,लगभग 24 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था । इनमें रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया। रजा अब्बास को अपन नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया। प्यारे लाल शाह को कोटद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया। देवेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।

19 जून की रात को जारी हुये तबादला आदेश के कुछ ही दिन आज एक बार फिर से पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। जिसमें दो अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular