Thursday, July 10, 2025
spot_img
HomeUttarakhandएसएसपी अजय सिंह ने तीर्थ नगरी की चारों सीमाओं पर ट्रैफिक व्यवस्था...

एसएसपी अजय सिंह ने तीर्थ नगरी की चारों सीमाओं पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

ऋषिकेश,

चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ नगरी को किस प्रकार ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई जाए इसके लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज तीर्थ नगरी की चारों सीमाओं पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए कई अहम निर्णय भी लिए। जल्दी ही लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारा जाएगा। तीर्थ नगरी में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा और उनके मार्गदर्शन के लिए भी कई अहम व्यवस्थाएं करने का दावा एसएसपी अजय सिंह ने किया है।

आपको बता दे की मुख्य रूप से श्यामपुर रेलवे फाटक, श्यामपुर पुलिस चौकी, मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग, नटराज चौक और यात्रा पंजीकरण परिसर का एसएसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्यामपुर रेलवे फाटक कचौड़ीकरण का काम जल्दी पूरा हो जाएगा। जिससे वहां ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक पर पुलिस नजर रखेगी। सड़कों पर नो पार्किंग करने वाले वाहनों को तत्काल हटवाया जाएगा और उनके चालान भी ऑनलाइन काटे जाएंगे। एम्स के पास जगत चिन्हित कर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ऋषिकेश को 10 दोपहिया वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो मोबाइल चीता पुलिस को रेगुलर गश्त के लिए दिए जाएंगे। यात्रा पंजीकरण परिसर में अस्थाई पुलिस पिकेट और कॉल सेंटर बनाया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर यात्रियों को कोतवाली थाने के चक्कर न काटने पड़ें। परिसर में बीडीएस टीम भी मौजूद रहेगी। जो वाहनों की चेकिंग करेगी। यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह फ्लेक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे। शहर में चार जगह चिन्हित कर टूरिस्ट हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular