Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUttarakhandपदोन्नति और स्थानांतरण से जुड़ी मांग पर राजकीय शिक्षकों की हड़ताल पर...

पदोन्नति और स्थानांतरण से जुड़ी मांग पर राजकीय शिक्षकों की हड़ताल पर जाने की चेतावनी

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय देहरादून में शिक्षकों ने धरना दिया प्रदर्शन के दौरान शिक्षक संघ ने सरकार को चेताया और मांगे पूरी नहीं करने पर कड़ा कदम उठाए जाने के संकेत भी दिए। शिक्षक संघ ने स्थानांतरण की प्रक्रिया का पूर्व की भांति सुचारू करने की भी मांग रखी गई।

मांगों को लेकर शिक्षक संघ लंबे समय से अपनी मांगो के लिए मुखर है.शिक्षक संघ ने ऐलान किया कि यदि 5 जुलाई तक सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्व की भांति सुचारू नहीं की गई तो राजकीय शिक्षक संघ हड़ताल करने को बाध्य होगा। दरअसल संघ ने शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया था। ताकि शिक्षा विभाग से जुड़े अफसरों को मांगों को लेकर चेताया जा सके, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह ने चौहान ने कहा कि हमें कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन मांगे कभी पूरी नहीं हो पाई।

संघ ने कहा की शिक्षक को आश्वासन नहीं चाहिए बल्कि अब ठोस निर्णय के साथ आदेश होने चाहिए। उधर शिक्षक संघ ने अंतिम लड़ाई लड़ने के संकेत भी दे दिया।एक तरफ शिक्षक प्रदर्शन कर रहा था तो विभागीय अधिकारियों की नजरें भी शिक्षक संघ के कदम पर थी। हालांकि हड़ताल का अल्टीमेटम मिलने के बाद विभाग में हलचल है और चेतावनी के बाद शिक्षकों को हड़ताल से रोकने पर विचार भी शुरू हो गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular