Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomeUttarakhandरिजर्व फॉरेस्ट के चैड मुंडा के जंगल में भड़की आग, डीएफओ समेत...

रिजर्व फॉरेस्ट के चैड मुंडा के जंगल में भड़की आग, डीएफओ समेत वन कर्मियों ने संभाला मोर्चा मशक्कत कर आग पर का पाया काबू

पौड़ी,

पौड़ी गढ़वाल गर्मी बढ़ाने के साथ ही जंगलों के धधकने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में वन विभाग की टीम जंगलों में लगी आग को बुझाने और आग पर काबू पाने के लिए संजीदा होकर काम कर रही है। वन विभाग वन संपदा को नुकसान से बचने के लिए जहां लोगों को जागरूक करने में जुटा है। तो वहीं पर्यावरण प्रदूषण और जंगली जानवरों के बचाव को लेकर वनाग्नि की घटना घटित होने पर तुरंत वन विभाग टीम जंगल की आग को बुझाने के लिए पहुंच रही है।

आज रिजर्व फॉरेस्ट की कंपार्ट नंबर 5 चैड मुंडा में आपकी सूचना पर डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार धौलाखंडी व डीएफओ गढ़वाल वन विभाग स्वप्निल अनिरुद्ध ने संयुक्त रूप से टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

मौके पर पौड़ी नागदेव रेंज के रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी, वन दरोगा कमल नेगी, वनबीट अधिकारी भागीरथी पुंडीर व अजय पाल तेरे साथ बीट अधिकारी, बीट वाचर फायर वाचर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular