देहरादून/ कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के कोटद्वार नजीबाबाद मार्ग पर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर कार्यकम में विद्यालय प्रबंधक आनंद प्रकाश , प्रधानाचार्य रेनू नेगी द्वारा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी का आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा अपनी विधायक निधि के रूपये 09.90 लाख से कोटद्वार की छत की ग्राउंटिंग एवं छत की बाउंड्रीवाल का कार्य किया गया, जिससे छत के स्थिति में सुधार हुआ है । इससे पूर्व में उन्होंने हमारे विद्यालय को डेढ़ सौ जोड़ी फर्नीचर दिए थे, इस दौरान इसके साथ ही उन्होंने बीएल के माध्यम से विज्ञान, प्रौद्योगिक इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला भी खुलवाई है।
उन्होंने बताया खुद भी अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी एक शिक्षक रही है इसलिए वह हमारी तकलीफ समझ सकती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में कहा कि शक्षक रह चुकी हूं और पढ़ाई की महत्वता समझती हूं। उन्होंने विद्यालय के सभी स्टाफ का धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि विद्यालयों में कार्य करवाना उनकी हमेशा पहली प्राथमिकता रही है । उन्होंने कहा कि कोटद्वार के विभिन्न विद्यालयों में विकास कार्य चल रहा है ।
उन्होंने आर्य समाज के लोगों को भी कहा कि समाज में पढ़ाई को आगे बढ़ाने उनका योगदान है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रही बालिकाओं को उन्होंने मन लगा कर पढ़ाई कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद किया। इस अवसर पर पार्षद प्रेमा खंतवाल, प्रधान आर्य समाज राजेंद्र ग्रोवर आदि उपस्थित थे।