Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeCrimeथाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 03 जुवारियों को 11000...

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 03 जुवारियों को 11000 रु के साथ किया गिरफ्तार ,

देहरादून ,
डालनवाला में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया ।
पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सुरागरसीध्पतारसी करते हुए 03 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए रिस्पिना पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया स गिरफ्तार अभियुक्तगणो के पास से हार जीत की बाजी लगाते हुवे फड़ से रु 11000 नकद व ताश की गड्डी बरामद की गई स अभियुक्यगण के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एफआईआर नंबर 341ध्2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है स अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु मा0 न्यायलय मे पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार पुत्र पूरनलाल निवासी निघासन जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, अमित कुमार पुत्र राम सफल निवासी ग्राम पनवारी तहसील तुलई जिला अमेठी उत्तर प्रदेश, रिजवान रिजवान पुत्र शौकीन निवासी रामपुर बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular