Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeDehradunसरकार प्रभावितों के साथ, कॉंग्रेस सरकार द्वारा 2014 मे लाये गए संशोधन...

सरकार प्रभावितों के साथ, कॉंग्रेस सरकार द्वारा 2014 मे लाये गए संशोधन विधेयक से बनी स्थिति विकट : भट्ट

देहरादून 3 सितम्बर ,

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस लोगों के बीच भ्रम फैला रही है , अपने लाये संशोधन विधेयक से अनजान बन रही , अदालत के निर्देश पर प्रदेश भर मे अतिक्रमण हटाने को अभियान चल रहा है, लेकिन सरकार की पूरी सहानुभूति सालों से इन क्षेत्रों मे अपना रोजगार चला रहे लोगों के साथ है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस मामले मे लोगों के बीच भ्रम फैला रही कांग्रेस उपदेश दे रही है, जबकि यह सब उसके द्वारा लाये गए एक संसोधन विधेयक के कारण संभव हुवा । उन्होंने कहा कि 2014 मे लाये गए संशोधन विधेयक मे यह व्यवस्था की गयी है कि सड़क के दोनो और 5 मीटर की भूमि पर किसी तरह से निर्माण अतिक्रमण के दायरे मे होगा। आज कांग्रेस भूमि की श्रेणि और तमाम तकनीकी पहुलुओं का परामर्श दे रही है, लेकिन जब संसोधन लाया गया था तो पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन किया होता तो आज यह स्थिति न होती।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पार्श्व भूमि नियंत्रण अधिनियम मे कांग्रेस ने जांनबुझकर आम लोगों के हितों की अनदेखी की और अब लोग परेशान है तो उनके साथ खड़ा होने का दिखावा कर रही है।
भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार रोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है, न कि लोगों को बेरोजगारी की तरफ धकेलने के लिए कोई कार्य कर रही है। कांग्रेस की नीतियों का खामियाजा लोग भुगत रहे है, लेकिन सरकार सचेत है और सरकार की सहानुभूति प्रभावितों के साथ है और इस दिशा मे भी शीघ्र समाधान निकाला जायेगा यह बात सरकार स्पष्ट कर चुकी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular