Friday, July 11, 2025
spot_img
HomePoliticsजेपी नड्डा ने मसूरी पहुंच किया जनसभा को सम्बोधित,भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी...

जेपी नड्डा ने मसूरी पहुंच किया जनसभा को सम्बोधित,भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी साहब के पक्ष में मतदान करने की अपील

मसूरी उत्तराखंड,

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मसूरी में गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी साहब के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ ही टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने भी जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड को विशेष महत्व दिया गया है और यहां पर केन्द्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि आज सारे भ्रष्टाचारी एक होकर इंडिया गठबंधन के नाम पर लोगों के साथ छलावा कर रहे हैं ,लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री को एक बार फिर देश की बागडोर देने का फैसला कर लिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वोच्च नेताओं में शामिल है उन्होंने टिहरी से भाजपा की सांसद प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह को विजई बनाने का आह्वान किया
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और वन रैंक वन पेंशन की वर्षों पुरानी मांग को केंद्र सरकार द्वारा पूरा किया गया उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाना सभी कार्यकर्ताओं और जनता का दायित्व है।

RELATED ARTICLES

Most Popular