Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePoliticsराज्यसभा निर्वाचन की कल होने वाली औपचारिक घोषणा के बाद, भाजपा प्रदेश...

राज्यसभा निर्वाचन की कल होने वाली औपचारिक घोषणा के बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी

देहरादून 19 फरवरी,
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार महेंद्र भट्ट की निर्विरोध जीत तय है, क्योंकि विपक्ष ने हार स्वीकार करते हुए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है । जिसकी कल विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषणा कर, जीत का प्रमाणपत्र पार्टी प्रत्याशी को सौंपा जाएगा । उनके निर्विरोध जीतने की खुशी में प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है । इसी क्रम में कल महानगर संगठन द्वारा विधानसभा से बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक स्वागत जुलूस निकाला जाएगा । इस दौरान राजधानी में मौजूद पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं देहरादून महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। अपराह्न 3 बजे नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद और अपने लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरित कर शानदार अभिवादन किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular