Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUttarakhandमुख्य सचिव  राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा...

मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का किया दौरा

हल्द्वानी,

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने  हल्द्वानी में प्रेस वार्ता में कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के हालात सामान्य है।

गुरुवार शाम हुई हिंसा और आगजनी के दूसरे दिन मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा किया। उन्होंने बनभूलपुरा थाने जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि शहर के वर्तमान हालातों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था के लिए आम जनता की सराहना की। इससे पहले मुख्य सचिव  रतूड़ी ने दंगाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और सुशीला तिवारी चिकित्सालय जाकर घायलों से मुलाकात भी की। उन्होंने चिकित्सालय के सीएमएस को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न बरती जाए। साथ ही उन्होंने बनभूलपुरा चौकी का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना, डीआईजी कुमाऊँ रेंज योगेंद्र रावत, एसएसपी पीएन मीणा आदि अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular