ज्वालापुर/हरिद्वार
ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2023 24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया सम्मानित खिलाड़ियों में सम्मान पाकर अपने आप को गौरवनित महसूस किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई दी तथा साथ में ही उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में खेल को स्वस्थ समाज की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका बताया।
इस अवसर पर जिला खेल सामान्य के गजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के 577 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जिसमें 221 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर जनपद के 35 खिलाड़ियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। कुश्ती में जनपद के तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कुश्ती में अंडर 14 बालिका वर्ग में अंशिका लोहान, अंडर 17 बालक वर्ग में हर्षित कुमार मिश्रा तथा आदित्य ने कांस्य पदक राष्ट्रीय स्तर पर जीतकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रदेश स्तर पर कुमारी हिमानी ने एथलेटिक्स में तीन पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया, खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जनपद के पांच खिलाड़ियों को जिसमें हर्षित कुमार मिश्रा, आदित्य देव, सम्राट प्रताप चौहान, उज्जवल तथा अंशिका ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मान बढ़ाया।
इस अवसर पर सुबोध नेन, लोकेश शास्त्री, अंजेश कुमार, मनजीत राणा, मनमोहन डबराल, शालू तोमर, अनुज कुमार, अरुण खरे, आलोक कुमार, मांगेराम मौर्य, सुनीता सुनीता, कविता आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।