Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomeUttarakhandहेमकुंड साहिब यात्रा आस्था पथ पर बर्फ हटाने का काम शुरू

हेमकुंड साहिब यात्रा आस्था पथ पर बर्फ हटाने का काम शुरू

गोविंद धाम,जोशीमठ

हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गोविंद धाम घांघरिया गुरुद्वारे से करीब डेढ़ किलोमीटर ऊपर गुरु आस्था पथ पर मोजूद पहले हिम खंड को काटकर सेना के जवानों और सेवादारों की टीम आगे बढ़ चुकी है, दरअसल गुरु आस्था पथ पर पसरे पहले हिमखंड जिसकी लम्बाई करीब 50 फीट थी को चीरते हुए बीचों बीच रास्ता बना कर अब टीम अटलाकुडी पहुंचने के लिए आगे का पैदल मार्ग बनाने में युद्ध स्तर पर जुटी है, हालांकि आज से खराब मौसम बर्फ हटाने में बाधा डाल रहा है, लेकिन सेना के जाबांज जवानों और सेवादारों की गुरु सेवा आस्था और श्रद्धा के आगे सब नतमस्तक है,और आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह भारतीय सेना के जाबांज जवानों और गुरुद्वारा के सेवादारों द्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा आस्था पथ पर पसरे हिम खंडों को काटकर गुरु धाम का रास्ता तैयार किया जा रहा है ।

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर और गोविंद घाट गुरु द्वारे के प्रभारी सरदार सेवा सिंह ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के बेसकेंप गोविंद धाम घांघरिया से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पैदल मार्ग तैयार हो गया है,और सेना और गुरुद्वारे के सेवादारों की संयुक्त टीम बर्फ काटते हुए आगे बढ़ रही है, सेना की टीम ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को पूर्ण भरोसा दिया है कि 20मई तक हर हाल में पूरे गुरु आस्था पथ को यात्रा के लिए दुरस्त कर दिया जाएगा, बता दें की अभी भी गुरु धाम में दस से ग्यारह फीट बर्फ मोजूद है,,,, 25मई को श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुलने है इसको लेकर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा यात्रा तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है,

RELATED ARTICLES

Most Popular