Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomeDehradunअधिक से अधिक मतदान कराए जाने एवं प्रचार प्रसार को लेकर आज...

अधिक से अधिक मतदान कराए जाने एवं प्रचार प्रसार को लेकर आज सचिवालय में मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

देहरादून,

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने प्रदेश में अधिक से अधिक मतदान कराए जाने एवं प्रचार प्रसार को लेकर सचिवालय में मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रेस/मीडिया को आसानी से निर्वाचन का डाटा उपलब्ध हो सके इसके लिए मीडिया प्लान तैयार रखा जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ लगातार वार्ता कर वांछित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक मतदान कराए जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं स्थानीय पर्वों पर विशेष गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा सकता है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल एवं सूचना अधिकारी दिनेश कुमार सहित सोशल मीडिया टीम उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular