Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeCrimeदुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,घटना...

दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

देहरादून/पटेलनगर

मुकेश वालिया पुत्र स्व0 कबूलचन्द निवासी सेवलाकला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी सेवलाकला चौक के पास पान बीडी, सिगरेट की दुकान है, दिनांक 16-02-2024 को जब वह अपनी दुकान पर आये तो देखा कि उनकी दुकान की पीछे की तरफ से टीन काटकर दुकान से बीडी , सिगरेट आदि के अलग-अलग ब्रुस कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है ।
गठित पुलिस टीम द्वारा वादी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मुखबिर मामूर किये गये, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19-02-2024 को घटना में शामिल अभियुक्त सुमित पुत्र रघुराज निवासी सेवलाकला चोर गली हवेली कमलेश भवन पटेलनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष को उक्त चोरी से सम्बन्धित सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल को कब्जे पुलिस लिया गया व अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular